भूमिहीन पशुपालकों को मिलेगा ऋण, कुमाऊंभर से 14 हजार आवेदन
अधिक लोगों को जोडऩे के लिए विभाग की ओर से दो अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया
हल्द्वानी : पशुपालकों व भूमिहीन लोगों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें भी किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा। इस योजना के तहत पशुपालन विभाग को कुमाऊंभर से 14 हजार से अधिक आवेदन मिल चुके हैं। अधिक लोगों को जोडऩे के लिए विभाग की ओर से दो अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटे किसान पशुओं को बेचने के लिए मजबूर हो जाते हैं, तो कभी पशुओं के बीमार होने पर पैसा ना होने की वजह से उनका इलाज नहीं करा पाते हैं। किसानों की परेशानी को खत्म करने के लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है।अधिकारियों के मुताबिक विभाग की ओर से पशुपालकों को ऋण मुहैया कराने के लिए ब्लाक स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। इच्छुक पात्र व्यक्ति इस कार्ड को बनवाने व लोन सुविधा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पशुपालक अपने नजदीक के पशुचिकित्सालय या केंद्र में भी जाकर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।