उत्तराखंड समाचार

श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गुरु अमरदास का प्रकाश दिवस

स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस को समर्पित श्री सुखमणि साहिब के पाठ किये गए

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में गुरु अमरदास जी का प्रकाश दिवस कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शब्द “सो सतिगुरु पिआरा मेरै नालि है जिथै किथै मैनो लए छडाई” का गायन किया एवं गुरु घर के सेवक बावा परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये। स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस को समर्पित श्री सुखमणि साहिब के पाठ किये गए, हजूरी रागी जत्था भाई चरनजीत सिंह ने ” गुर अमरदास तारण तरण जनम जनम पा सरणि तुअ ‘एवं’ गुर अमरदास जालपु भणै तू इकु लोडहि इकु मंनिअउ ” का शब्द गायन किया गया। शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, सरदार गुरबख्श सिंह राजन द्वारा गुरु अमरदास साहिब के प्रकाश पर्व की बधाई दी। स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की बीबीओ द्वारा श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व 23 मई 2023 तक श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ प्रातः 8.15 से 9.30 बजे तक रोजाना किये जाएंगे। इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, सरदार जगमिंदर सिंह छाबड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सरदार मंजीत सिंह, सरदार सतनाम सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह जोली,सरदार राजिंदर सिंह राजा, सरदार अरविन्दर सिंह जी, सरदार सुरिंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button