होमगार्ड जवान को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया सम्मानित
श्रद्धालुओं के सामान या मोबाइल इत्यादि खो जाने पर ढूंढकर सकुशल वापस कराया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में बुजुर्ग श्रद्धालु को अपनी पीठ में लादकर अस्पताल तक पहुंचाने वाले होमगार्ड जवान को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने किया सम्मानित। इस वर्ष की प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान निरन्तर श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। तकरीबन छ: लाख से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम दर्शन हेतु आ चुके हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस व सहायक पुलिस बल के स्तर से केदारनाथ धाम सहित यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं के अपने परिवार से बिछड़ जाने पर ढूंढकर मिलवाया जा रहा है, श्रद्धालुओं के सामान या मोबाइल इत्यादि खो जाने पर ढूंढकर सकुशल वापस कराया जा रहा है। मन्दिर दर्शन के समय आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। किसी प्रकार की विषम परिस्थति सामने आने पर मदद की जा रही है। बीते कल होमगार्ड जवान प्रमोद कुमार ने बारिश में भीगकर लगभग मूर्च्छित सी हो चुकी बुजुर्ग माता जी को अपनी पीठ में लादकर केदारनाथ स्थित अस्पताल तक पहुंचाया गया था। आज पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इन होमगार्ड जवान को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये जाने की घोषणा की।