उत्तराखंड समाचार
14 जुलाई से शुरू होंगी कांवड़ यात्रा, पुलिस अधिकारियों ने की बैठक
राज्यों की भूमिका और अन्य मुद्दों पर समन्वय पर विचार किया गया।
देहरादून। हरिद्वार में 14 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर पांच राज्यों के पुलिस अधिकारियों की आज पुलिस मुख्यालय मे बैठक आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के अधिकारियों ने अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। उत्तराखण्ड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में चल रही बैठक में रूट, यात्रा के दौरान रहने वाले प्रतिबंध, राज्यों की भूमिका और अन्य मुद्दों पर समन्वय पर विचार किया गया।