हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गई मशाल यात्रा
यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति बाज़ार में बिना हेलमेट के दिखे उनसे हेलमेट लगाने के लिए निवेदन किया गया,
देहरादून। आज जनपद देहरादून यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट मैन ऑफ़ इंडिया तथा 100 पुलिस कर्मियों के साथ दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के 100 व्यापारी इस विशाल मशाल यात्रा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर घंटा घर से मशाल यात्रा निकलकर राजा रोड पर मशाल यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति बाज़ार में बिना हेलमेट के दिखे उनसे हेलमेट लगाने के लिए निवेदन किया गया, साथ ही सभी आम जनमानस को हेलमेट के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे, शहर कोतवाल विद्या भूषण नेगी एवं समस्त पुलिस कर्मी, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन, संरक्षक रवि मल्होत्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेखर फुलारा, उपाध्यक्ष हरीश वीरमानी, महामंत्री पंकज डिढान, युवा महामंत्री दिव्य सेठी, संयोजक अशोक अग्रवाल, संयोजक केवल कुमार, उपाध्यक्ष विनीत मिश्रा, संतोष कोहली, संगठन सलाहकार रोहित बहल, युवा उपाध्यक्ष मनीष मोनी, सदस्य विकास वर्मा, संयोजक देवेन्द्र साहनी, संयोजक दीपू नागपाल, सदस्य निशी कुकरेजा, युवा सहकोशाध्यक्ष रजत गुप्ता, सदस्य तुषार गुप्ता, नवीन अरोड़ा, मोहम्मद राशिद, आरिफ़ मंसूरी, आशीष श्रीवास्तव , संयोजक वीरेंद्र पाल सिंह, सहसंयोजक गौरव कश्यप, मनोज कुमार, अंकित वासन, शुभम् गुलाटी, अन्य कई व्यापारी गण मौजूद रहे।