चमोली पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 40 व्यक्तियों का 81 पुलिस
मोली पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बहारी राज्यों से जनपद में निवास करने वाले किरायेदारों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों व बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में आज थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा बहारी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर किरायेदारों, फड़-फेरी वालों, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के सत्यापन की कारवाई की गयी। उक्त अभियान के दौरान थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा 54 बहारी व्यक्तियों के सत्यापन किए गए जबकि 40 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 10000 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। साथ ही मकान मालिकों को किरायेदारों, ठेकेदारों को मजदूरों व दुकानदारों को अपने यहां काम करने वाले बहारी व्यक्तियों का समय से सत्यापन कराने व अपने आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने संबंधी निर्देश निर्गत किए गए। चमोली पुलिस का सत्यापन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।