उत्तराखंड समाचारधर्म

होली मिलन कार्यक्रम में किया महिला अधिकारों व कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक

पुलिस विभाग से बतौर अतिथि चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सुश्री संयोगिता रावत, प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग श्रीमती ज्योति कण्डारी उपस्थित रहीं।

रुद्रप्रयाग। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन के अवसर पर उपस्थित महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर महिला अधिकारों व कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरुक किया गया।
नगर पंचायत तिलवाड़ा के कार्यालय प्रांगण में नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं महिला सांस्कृतिक कला मंच तिलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में मातृ शक्ति सम्मेलन कर संवाद और सशक्तीकरण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा श्रीमती संजू जगवाण की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग से बतौर अतिथि चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सुश्री संयोगिता रावत, प्रभारी महिला हैल्पलाइन रुद्रप्रयाग श्रीमती ज्योति कण्डारी उपस्थित रहीं। आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम का संचालन महिला सांस्कृतिक मंच की संयोजक श्रीमती विमला राणा एवं सहसंयोजक श्रीमती संगीता गौड़ द्वारा किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष तिलवाड़ा द्वारा नगर क्षेत्र में जवाबदेह प्रेरणादायक सेवा, जागरूकता, संस्कृति, लेखन,गायन, स्वयं सहायता समूह, सहभागिता, महिला मंगल दल एवं विभिन्न सामाजिक सहभागिता और रचनाधर्मिता के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सुश्री संयोगिता रावत, महिला हैल्प लाइन प्रभारी ज्योति कण्डारी सहित, मालमती देवी, उर्मिला राणा, रेखा कंडारी, पुष्पा रावत, संगीता गौड़, विमला राणा, लीलावती सकलानी, विमला रावत, रश्मि पंवार, देवेश्वरी कुंवर, भावना रावत, चंद्रावती सकलानी, उमा कंडारी, सुषमा भंडारी को प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई , मातृ शक्ति ने अभिनंदन गीत के साथ, बसंत और होली के मातृ शक्ति की उपलब्धियों पर गीत एवं प्रेरक संवाद प्रस्तुत किये गये। नगर पंचायत तिलवाड़ा अध्यक्ष द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शपथ दिलाई -“हम सभी मातृ शक्ति सपथ लेते हैं समाज में बेटियों के सम्मान स्वाभिमान और अवसरों की समानता के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।” इस अवसर पर चौकी प्रभारी तिलवाड़ा संयोगिता रावत द्वारा उपस्थित मातृ शक्ति को बालिकाओं व महिला सम्बन्धी अपराधों, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, यातायात नियमों व अन्य जरूरी कानूनी प्रावधानों की जानकारी साझा की गयी। महिला हैल्प लाइन ज्योति कण्डारी द्वारा बढ़ते साइबर अपराध, गौरा शक्ति मॉड्यूल के बारे में जानकारी साझा की गई, बेटियों की सुरक्षा के प्रति हौसला और आधुनिक युग में समान अवसरों की पहुंच हेतु सहयोग का संदेश दिया गया। श्रीमती देवेश्वरी कुंवर द्वारा बाल विकास से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। महिला सांस्कृतिक मंच की संयोजक श्रीमती विमला राणा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं महिलाओं की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला, सहसंयोजक श्रीमती संगीता गौड़ ने मातृ शक्ति से प्रेरक सम्बोधन एवं स्व रचित कविता पाठ किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक हेमन्त चौकियाल ने बदलते संवरते भारत में मातृ शक्ति के योगदान की भूमिका पर जोर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button