वीर सावरकर संगठन ने की पशु पालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात
उत्तराखण्ड में गौ वंश संरक्षण के लिए हो सरकारी गौशाला का निर्माण
देहरादून, 05 फरवरी । लावारिस गौ वंश को श्लैटर करने के लिए सरकारी गौशाला का निर्माण करने सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर वीर सावरकर संगठन से जुडे पदाधिकारियों ने संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होने कैबिनेट मंत्री को वीर सावरकर का चित्र भी भेंट किया। इस दौरान संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से कहा कि उत्तराखण्ड में प्रत्येक गौ वंश के संरक्षण के लिए यदि सरकार के द्वारा सरकारी गौशाला का निर्माण हो जाता है तो वास्तव में उत्तराखण्ड गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने का अधिकार होगा और इसके परिणाम स्वरूप विभिन्न समस्याओं का समाधान हो सकता है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में प्रत्येक गौ का पंजीकरण किया जाए। वीर सावरकर संगठन ने 8 सूत्रीय मांगो को लेकर पशुपालन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संगठन के पदाधिकारियो की मांग पत्र पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पशुपालन विभाग के सचिव को कार्यवाही के निर्देश भी दिए। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया, संगठन महामंत्री अतुल धीमान, संगठन मंत्री धनी राम सक्सेना, संगठन कोषाध्यक्ष संजीव गोयल, इंद्रजीत यादव, राकेश कुमार, गौरव चैहान, प्रतीक गर्ग, नितिन साहरावत आदि शामिल थे।