दर्दनाक हादसा : टोंस नदी में गिरी कार, चार व्यक्ति की मौत
मृतकों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चारों व्यक्ति विकासनगर से नेरवा हिमांचल जा रहे थे।
देहरादून। विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के चौपाल-नेरवा जा रही एक कार मिनस पुल के पास अनियंत्रित होकर टौंस नदी में गिर गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला लेकिन कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई। उधर, मौके पर पहुंची प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने मृतकों के शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी से लगभग 65 किलोमीटर दूर मिनस नामक स्थान पर एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में गिर गयी है। सूचना मिलते ही थाना कालसी से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय व्यक्तियों के साथ मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। मौके पर दुर्घटनाग्रस्त कार मारुति एस-प्रेसो वाहन संख्या एचपी-08-ए-4323 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई थी, जिसमें 04 व्यक्ति अमरजीत पुत्र स्व. मस्तराम निवासी भगार तहसील सौपाल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 36 वर्ष, प्रवीन पुत्र केवलराम निवासी ढ़ाड़ तहसील नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 30 वर्ष, संदीप पुत्र आत्माराम निवासी धारण तहसील सौपाल जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष, मोहित पुत्र कानासिंह निवासी कलारा तहसील नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 28 वर्ष सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी। पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा चारों व्यक्तियों के शव को मौके से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। राजस्व पुलिस द्वारा चारों शवों का पंचायत नामा भरकर चकराता अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया गया है। मृतकों के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि चारों व्यक्ति विकासनगर से नेरवा हिमांचल जा रहे थे।