हरिद्वार में आखिर किसकी शह पर बिक रही है शराब : नवीन जोशी
पूरा प्रदेश शराब माफियाओं के चुंगल में फंस चुका है।
देहरादून। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने कानून व्यवस्था और आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। शराब की वजह से परिवार के परिवार बर्बाद हो रहे हैं और सरकार आंखें मूंदे बैठी हुई है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है, इससे पहले वर्ष 2018-19 में हरिद्वार में ही जहरीली शराब की वजह से 40 से ज्यादा लोगो की मौत हुई थी। और देहरादून का प्रकरण भी लोग अभी तक भूले नहीं है। बावजूद इसके सरकार ने कोई सबक नहीं लिया जिस कारण आज पुनः इसकी पुनरावृति हो रही है। शराब माफियाओं को सरकार का खुला संरक्षण प्राप्त है इसीलिए शराब माफिया धड़ल्ले से जहरीली शराब बेच रहे हैं। लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। श्री जोशी ने कहा कि सरकार बताए कि आखिर किसके संरक्षण में यह गोरखधंधा चल रहा है। पूरा प्रदेश शराब माफियाओं के चुंगल में फंस चुका है।