जागरुकता लाने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार के विरुद्ध विशेष अभियान
1064 पर करें भ्रष्टाचार की शिकायत
देहरादून। उत्तराखण्ड मे सतर्कता अधिष्टान द्वारा राज्य में 1064 हेल्प लाइन के द्वारा जागरुकता लाने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत उत्तराखण्ड के सभी13 जनपदो के सरकारी कार्यालयो में 1064 के पोस्टर लगाये जा रहे है, ताकि लोंगो मे भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता लायी जा सके तथा लोग भ्रष्टाचार की शिकायत बिना भय/डर के कर सके, इसलिए सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड द्वारा यह कार्यवाही वृह्द स्तर पर की जा रही है। जिसमे सतर्कता अधिष्ठान द्वारा उत्तराखण्ड के 13 जनपदों में स्थापित प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में 20 टीमें बनाकर भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड 1064 के पोस्टर/बोर्ड के साथ जनपदो में भेजा गया है। सतर्कता अधिष्ठान के द्वारा प्रथम चरण में करीब 2000 पोस्टर छापकर प्रत्येक सरकारी कार्योलयो को लगाये जा रहे है। 1064 हेल्प लाईन के माध्यम से उत्तराखण्ड में सरकारी कार्यो मे पारदर्शिता, जागरुकता, एवं सुशासन द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड बनाने में लाने के उद्देश्य से अभियान गतिमान है। जनता अपने फोन से 1064 नम्बर मिलाकर सीधे भ्रष्टाचार से सम्बन्धित सूचना दर्ज करा सकती है या मोबाईल एप UK1064 मोबाईल प्लेय स्टोर से डउसलोड कर एवं website –www.vigilance.uk.gov.in के माध्यम से भी दर्ज करा सकते है। जनता से अपील है कि बिना भय के भ्रष्टाचार की शिकायत 1064 पर करें।