श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल मे किया छात्रों को जागरूक
नशा मुक्ति अभियान के तहत किया गया छात्रों को जागरूक
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस के द्वारा श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल मथुरा वाला मे नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों को जागरूक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा संपूर्ण जनपद को ड्रग्स मुक्त बनाए जाने को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है, तथा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक थाना क्षेत्र मे नशे के उन उन्मूलन के प्रति जनता एवं छात्रों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा जनता तथा छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाए साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी भी दी जाए। उक्त अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के पर्यवेक्षण में थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा आज चौकी बाईपास क्षेत्र में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल मोथरोवाला में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन द्वारा पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशे के प्रति इस मुहिम का स्वागत एवं धन्यवाद किया गया।