उत्तराखंड समाचार
पुलिस ने चलाया सफाई अभियान
अन्य स्थानो पर अनावश्यक रूप से हो रहे जल भराव को हटाया गया तथा कार्यालयों में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित किया गया।
देहरादून 7 अगस्त। परिवेश के आसपास यदि साफ सफाई रहेगी तो वातावरण शुद्ध रहेगा और यदि वातावरण शुद्ध रहेगा तो हम स्वस्थ रहेंगे। इसी परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुंवर के आदेश पर आज जनपद के समस्त कार्यालयों, थाना, चौकी परिसरों में पुलिस द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। सफाई अभियान के तहत के थाना, चौकी व विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों में नियुक्त समस्त कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए अपने-अपने कार्यालयों व परिसर के आसपास साफ सफाई की गई। इस दौरान सरकारी आवासों एवं अन्य स्थानो पर अनावश्यक रूप से हो रहे जल भराव को हटाया गया तथा कार्यालयों में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित किया गया।