स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक आयोजित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा वर्तमान में नशे की रोकथाम एवं उसके बढ़ते दुष्प्रभावों के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया गया।
देहरादून 7 अगस्त। थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्कूल प्रबंधकों के साथ नशे के संबंध में बैठक की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा वर्तमान में नशे की रोकथाम एवं उसके बढ़ते दुष्प्रभावों के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत दिए गए आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा थाना क्षेत्रातर्गत स्थित स्कूल प्रबंधकों के साथ थाने पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में विनोद सिंह राणा थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार द्वारा नशे के दुष्प्रभाव एवं उसके बढ़ते प्रचलन के दृष्टिगत सभी स्कूल प्रबंधकों को स्कूल के आस-पास संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों एवं स्कूलों के आसपास स्थित दुकानों पर विशेष निगरानी रखने तथा उक्त संबंध में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति स्कूल के आस-पास दिखाई दे तो तत्काल थाने को सूचित करने एवम छात्रों का नशे की तरफ जल्दी आकर्षित होने एवं उसके दुष्परिणामों से प्रबंधकों को बताया गया। तथा सभी स्कूल प्रबंधकों को बताया कि सभी स्कूलों में नशे के दुष्परिणामों के संबंध में छात्रों को जागरूक करने हेतु मीटिंग रखें। गोष्ठी में केसी पब्लिक स्कूल के मोहम्मद उमर, माउंट लिट्रा जी स्कूल के ऋषभ गोयल, जितेंद्र लिंगवाल, साधुराम इंटर कॉलेज के ओमपाल सिंह, दून पब्लिक हाई स्कूल के संजय जुयाल, द एशियन स्कूल के मुकेश सैनी, द एशियन स्कूल के सुभाष शर्मा, माउंट फोर्ट अकैडमी के विक्रम सिंह पुंडीर, हिल ग्रीन पब्लिक स्कूल के अंकित नौटियाल शामिल थे।