उत्तराखंड समाचार

ट्रैवल कारोबारियों व श्रद्धालुओं में नोकझोंक

उत्तर प्रदेश और पंजाब नंबर की गाड़ियां हरिद्वार से श्रद्धालुओं को लेकर चारधाम यात्रा पर जा रही थी।

हरिद्वार : चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही फर्जी ट्रेवल एजेंट भी सक्रिय हो गए हैं। बुधवार को हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने अवैध तरीके से चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रही तीन गाड़ियों को पकड़ लिया। इस दौरान मुंबई से आए श्रद्धालुओं में से एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। इस पर श्रद्धालुओं और ट्रेवल कारोबारियों के बीच नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची एआरटीओ ने तीनों गाड़ियों का चालान किया।

उत्तर प्रदेश और पंजाब नंबर की गाड़ियां हरिद्वार से श्रद्धालुओं को लेकर चारधाम यात्रा पर जा रही थी। हरिद्वार के ट्रेवल कारोबारियों ने प्राइवेट नंबर और बिना रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर पकड़ लिया। परिवहन विभाग को सूचना दी। इस बीच महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं के जत्थे में से एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। श्रद्धालुओं और ट्रैवल कारोबारियों के बीच नोकझोंक हुई। श्रद्धालु प्रिया, धीरेंद्र गुप्ता आदि का आरोप था कि ट्रैवल कारोबारियों में आपसी विवाद के कारण उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जो गलत है। हालांकि महिला श्रद्धालु की तबियत बिगड़ती देख ट्रैवल कारोबारियों ने उनकी गाड़ी को रवाना कर दिया। ट्रैवल कारोबारी गिरीश भाटिया ने आरोप लगाया कि फर्जी ट्रैवल एजेंट नियमों के विपरीत दूसरे राज्यों की गाड़ियों की बुकिग कर हरिद्वार के रजिस्टर्ड ट्रैवल कारोबारियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है। इस खेल में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगाया। अवैध तरीके से चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं को ले जा रही तीन गाड़ियों का चालान किया गया है। श्रद्धालुओं को दूसरी गाड़ियां मुहैया करायी गयी। फर्जी तरीके से संचालित गाड़ियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button