धरा के श्रृंगार वृक्षारोपण के साथ संरक्षण का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण : प्रेमचंद अग्रवाल
पेड़ो को लगाना हमारी संस्कृति एवं परम्परा : सचिन गुप्ता
देहरादून। दून वैली पब्लिक स्कूल जोड़ी गाँव देहरादून में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तराखंड युवा प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि धरा के श्रृंगार वृक्षारोपण के साथ संरक्षण का कार्य अत्यधिक महत्वपूर्ण है।” उन्होंने कहा कि हमें योग दिवस की ही भांति हरेला पर्व को भी विश्व में प्रतिष्ठापित करवाने हेतु सभी प्रयास कर अपने देश प्रदेश को हरियाली से भरना चाहिए। इस अवसर पर पधारे राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा अखिल भारतीय अग्रवाल द्वारा देश विदेश में 22500 ईकाईयो राष्ट्र को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने यह भी बताया 21, 22 अगस्त 2022 को हरिद्वार में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व उत्तराखंड का प्रांतीय अधिवेशन होने जा जा रहा है। जिसमे देश व विदेश से 450 के लगभग प्रतिनिधि भाग लेंगें।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने पुष्प गुच्छो से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के उद्देश्य से अवगत करवाया व कहा -अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का उद्देश्य सम्पूर्ण वैश्य समाज को एक सूत्र में संगठित कर देश की उन्नति व विकास को शिखर पर प्रतिष्ठित करना है। विशिष्ट अतिथि पुनीत मित्तल, चंद्रगुप्त विक्रम,एमसी गुप्ता, हरीश मित्तल ने भी आयोजन की भूरि भूरि सराहना कर सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर दून वैली पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनों की खूब तालियां बटोरी। हरेला पर्व स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी श्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कृत मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने हरेला पर्व पर बोलते हुए कहा की पेड़ो को लगाना हमारी संस्कृति एवं परम्परा है। सांसे हो रहीं हैं कम आओ पेड़ लगाए हम स्लोगन दिया। आयोजन के बाद अशोक, बेल, आंवला और नीम की पौधों का रोपण मंत्री सहित सभी अतिथियो से करवाया गया। इस संक्षिप्त आयोजन में उपरोक्त के अतिरिक्त श्रीमती ऋतु गोयल, प्रेरणा मित्तल, पूनम गुप्ता,सविता अग्रवाल, नविता गुप्ता मीनाक्षी गुप्ता, निर्मल दिवान ,शिखा गुप्ता, सपना गुप्ता, मोती दीवान, विष्णु गुप्ता, तनवीर सिंह, राकेश पंडित, सुशील अग्रवाल, जितेंद्र, रंजन अग्रवाल, अनुराग, निशू सिंघल आदि की उपस्थिति में आयोजन सम्पन्न हुआ। समारोह का संचालन सचिन गुप्ता संयोजक ने किया अध्यक्षता श्री हरीश मित्तल की।