उत्तराखंड समाचारक्राइम

3 स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

देहरादून। थाना कोतवाली कैंट पुलिस ने 03 स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमोद घिल्डियाल पुत्र आनंद मणि घिल्डियाल निवासी शास्त्री ग्राम डाकरा थाना गढ़ी कैंट देहरादून ने चौकी सर्किट हाउस थाना कोतवाली कैंट पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह अपनी स्कूटी संख्या यूके 07 बीजेड 2480 से गुचुपानी घूमने के लिए गया था, जहां से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई। उन्होंने अपनी एक्टिवा को काफी तलाश किया परंतु एक्टिवा नहीं मिली। थाना कोतवाली कैंट पुलिस ने तहरीर के आधार पर  अज्ञात वाहन चोर के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 113/22 धारा-379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। अभियोग के सफल अनावरण के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर  एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटवाली कैंट के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए अज्ञात वाहन चोर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई‌। जिसके क्रम में थाना कोतवाली कैंट पुलिस टीम द्वारा आज सुबह मुखबिर की सूचना पर चैरी मैदान तिराहा डाकरा बाजार कट से एक अभियुक्त आजम मलिक पुत्र मुस्तकीम मलिक निवासी निकट आयशा मस्जिद घिसरपडी थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष को चोरी की गई एक्टिवा यूके 07बीजेड 2480 के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में इंद्रानगर बसंत विहार से स्कूटी संख्या यूके 07बीके 2197 भी चोरी किया जाना बताया गया तथा लगभग 1 माह पहले तेलपुर चौक मेले से एक अन्य सफेद रंग की एक्टिवा ले जाना भी बताया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चाय बागान हरबंसवाला मैदान से थाना वसंत विहार से चोरी हुई एक्टिवा संख्या यूके 07बीके 2197 व एक अन्य एक्टिवा यूके07 एजी 6298 बरामद की गई। स्कूटी न. यूके 07बीके2197 के सम्बंध में थाना वसंत विहार पर मुकदमा अपराध संखया-147/22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत होना पाया गया तथा बरामद अन्य एक्टिवा यूके07 एजी 6298 को अंतर्गत धारा 41/102 सीआरपीसी के तहत कब्जे पुलिस लिया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेश शाह,उप निरीक्षक पंकज महिपाल, एचसीसतवीर सिंह, पुलिस कांस्टेबल विशाल कुमार, पुलिस कांस्टेबल विनय बुटोला व कांस्टेबल हरेंद्र पंवार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button