राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी से बालवाटिका कक्षाओं का शुभारंभ
42 बच्चों को पानी की बोतल, कलर बॉक्स, पेंसिल, गिफ्ट पैक दिए गए
हल्द्वानी। नई शिक्षा नीति के तहत विकासखंड हल्द्वानी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बमौरी से बालवाटिका कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला, सीईओ कुंवर सिंह रावत ने कक्षाओं का उद्घाटन किया। इस मौके पर 42 बच्चों को पानी की बोतल, कलर बॉक्स, पेंसिल, गिफ्ट पैक दिए गए।सीईओ ने कहा कि बालवाटिका कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों का संरचनात्मक, भावनात्मक, सृजनात्मक विकास के साथ स्वच्छता एवं शारीरिक विकास को निखारना है। इसमें सीखने की प्रक्रिया को खेल आधारित बनाया गया है। मेयर ने कहा कि नई शिक्षा नीति भारत को विश्वगुरु बनाने में मददगार साबित होगी।बीईओ हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि बाल विकास विभाग और शिक्षा विभाग बालवाटिका कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इस मौके पर हरीश बिष्ट, पार्षद दीपक बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी, एचएस बिष्ट, मुकुल चौधरी, वसुधा गुंज्याल, कमला मेहता आदि मौजूद रहीं।