महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका केंद्र और राज्य सरकार का पुतला
उपखनिजों की रायल्टी बढ़ाकर बेतहासा कर वसूली की जा रही है
रानीखेत/बागेश्वर। बढ़ती महंगाई को लेकर सोमवार को कांग्रेसी सड़क पर उतरे। रानीखेत में कांग्रेसियों ने धरना दिया और बागेश्वर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंककर महंगाई पर विरोध जताया। रानीखेत में कांग्रेसियों ने महंगाई और कर वसूली को लेकर गांधी चौक पर धरना दिया। कहा कि राज्य सरकारों की ओर से जीएसटी के रूप में खनिजों, उपखनिजों की रायल्टी बढ़ाकर बेतहासा कर वसूली की जा रही है, जिस कारण हर वर्ग के लोग परेशान हैं। कांग्रेस इसके विरोध में सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। वहां पर ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल सिंह देव, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, ज्येष्ठ प्रमुख मोहन सिंह नेगी, नगर उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन कड़ाकोटी, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी, ग्राम प्रधान पिलखोली जयपाल फर्त्याल आदि थे।इधर, बागेश्वर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्र कांग्रेसियों ने महंगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। पाठक ने कहा कि कांग्रेस काल में महंगाई न्यूनतम स्तर पर थी। रसोई गैस सिलिंडर 350 रुपये का था। तब वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा के नेता गैस सिलिंडरों के साथ प्रदर्शन करते थे। आज इनको महंगाई दिखाई नहीं दे रही है। महंगाई कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता रावल, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कवि जोशी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख सुनीता टम्टा ने कहा कि महंगाई कम करने पर सत्ता में आई भाजपा आज गरीबों के दुख-दर्द को भूल गई है। भाजपाई कांग्रेस शासनकाल की उपलब्धियों को अपनी उपलब्धि बताकर झूठी वाहवाही लूटने का काम कर रहे हैं। वहां पर कुंदन गिरी, नरेंद्र सिंह, बालम सिंह मेहता, भीम कुमार, भगत सिंह रावल, राजेंद्र सिंह टंगड़िया, देवेंद्र कनवाल आदि मौजूद थे।