सीआईएसएफ जवान की संदिग्ध मौत
रामनगर के ढेला गांव निवासी 29 वर्षीय दीपक अधिकारी पुत्र स्व. राजेंद्र अधिकारी 2012 में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए थे
रामनगर (नैनीताल)। नेपाल की राजधानी काठमांडो में भारतीय दूतावास में तैनात रामनगर निवासी सीआईएसएफ जवान दीपक अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। शव दिल्ली लाया जा चुका है।रामनगर के ढेला गांव निवासी 29 वर्षीय दीपक अधिकारी पुत्र स्व. राजेंद्र अधिकारी 2012 में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में कांस्टेबल के पद पर तैनात हुए थे। पिछले दो साल से वह काठमांडो स्थित भारतीय दूतावास में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह पांच बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। दूतावास में तैनात सीआईएसएफ जवानों ने दीपक के परिजनों को उनके निधन की खबर दी।मंगलवार शाम पांच बजे जवान का शव नेपाल से दिल्ली लाया गया। देर रात या फिर बुधवार सुबह उनका शव रामनगर लाया जाएगा। ढेला गांव में ही जवान की अंत्येष्टि की जाएगी। दीपक की चार साल पहले शादी हुई थी। उनकी पत्नी हिमानी और डेढ़ वर्षीय पुत्र एकांश है। भाई धीरज अधिकारी वन निगम में कार्यरत हैं। परिजनों ने मृतक की मां व पत्नी को अभी तक जवान की मौत की सूचना नहीं दी है।