धापला गांव में हाथियों ने मचाया तांडव
रेंज अधिकारी ग्वासाकोटी ने बताया जिन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है
कालाढूंगी। सोमवार रात धापला गांव में हाथियों के झुंड ने तांडव मचाया। आबादी में हाथियों का झुंड घुसने से ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए घरों से निकलकर भागने लगे। हाथियों के झुंड ने फसल को नुकसान पहुंचाया है। करीब पांच ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर सामान इधर-उधर बिखरा दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथियों के झुंड को भगाया।ग्रामीण प्रमोद सिंह, पूर्व प्रधान जीवन लाल, प्रकाश चंद्र, दयाल राम, महेश चंद्र, हिम्मत सिंह के घरों में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ कर डाली। धापला प्रधान दया नंद आर्या और पूर्व प्रधान जीवन लाल ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी अमित ग्वासाकोटी के निर्देशन में वन कर्मियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया। रेंज अधिकारी ग्वासाकोटी ने बताया जिन ग्रामीणों का नुकसान हुआ है उनको मानकों के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा।