नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक
सभासदों ने 25 जून को जलसंस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
भवाली (नैनीताल)। नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में पालिकाध्यक्ष और सभासदों की सहमति पर कई प्रस्ताव पारित किए गए।पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा ने बताया कि बोर्ड बैठक नगर क्षेत्र में पेयजल समस्या को देखते हुए सभासदों ने 25 जून को जलसंस्थान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान ईओ संजय कुमार, सभासद किशन अधिकारी, सुनील मेहता, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार, ममता बिष्ट, नाजमा खान, पंकज जोशी, मनोज तिवारी, प्रियंका जोशी, उमा जोशी आदि मौजूद रहे।- नगर पालिका मैदान और बैंक्वेट हॉल को शादी विवाह आदि कार्यों के लिए पैंतीस हजार रुपया का किराया लिया जाएगा। नामकरण, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के लिए दोनों हॉल लेने पर छह हजार और एक हॉल लेने पर तीन हजार का किराया तय किया।नगर के रेहड़ मार्ग, वर्मिया ताल, रामगढ़ मार्ग, जीजीआईसी, श्यामखेत, श्मशान घाट के पास छोटे तालाब बनाए जाएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिल्ड्रन पार्क, प्राथमिक विद्यालय रेहड़, दुगई स्टेट, चाय बागान में ओपन जिम बनाने को शहरी विकास निदेशालय को प्रस्ताव भेजेंगे। 2017 से पालिका नगर में मानचित्र बनाने का कार्य करती थी। बाद में प्राधिकरण विभाग मानचित्र बनाने लगा। वर्ष 2021 में पालिका को नक्शा बनाने का अधिकार दिया गया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर सरकार से वार्ता की जाएगी। समय पर काम पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। निजी बोरिंग और अवैध कनेक्शनों की जांच कराई जाएगी।सभासद मुकेश कुमार ने काली मंदिर के पास से पैदल मार्ग को पूरा बनाने के लिए लोनिवि से वार्ता कर काम जल्द करने का प्रस्ताव पारित किया।