सम्मेलन में दी सेवानिवृत हुए अध्यापकों को विदाई
रविवार को विद्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में डोईवाला विकासखंड के सभी व्यायाम शिक्षकों ने भाग लिया।
देहरादून, 11 फरवरी। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में विकासखंड के व्यायाम शिक्षकों के सम्मेलन में सेवानिवृत हुए अध्यापकों को विदाई दी गई। शिक्षकों ने कहा विद्यालयों से अच्छे खिलाड़ी निकल कर जाएं ऐसे भाव को लेकर सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। रविवार को विद्यालय में आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में डोईवाला विकासखंड के सभी व्यायाम शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षिका उर्मिला राणा, व्यायाम शिक्षक गजेंद्र सिंह नेगी को शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह देखकर और शाल ओढ़ाकर उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई दी।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल ने कहा कि सेवानिवृत्ति राजकीय सेवाओं का हिस्सा है जो व्यक्ति अपनी सेवाओं को कर्तव्य मानकर चलता है वह रिटायरमेंट के बाद भी लोगों के दिलों में बसा रहता है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए डोईवाला विकासखंड के खेल समन्वयक सत्यकाम पोखरियाल ने कहां की विद्यालय में खेलों के उन्नयन और अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने में दोनों शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उनकी कमी उनके विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और उनके सहयोगियों को भी महसूस होगी। शिक्षिका उर्मिला राणा, गजेंद्र सिंह नेगी ने अपने सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति राजकीय सेवा में आए वह अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा का भाव रखें और यही उसकी आत्म संतुष्टि का कारण बनेगा। खेलों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए क्रीड़ा प्रभारी जटे सिंह चौहान को भी सम्मानित किया गया। समारोह को शीशराम बलोदी, पंकज सती, आलोक जोशी, मोहन गौड, चंद्रपाल, राजीव शर्मा, मंजू धामी, अश्वनी गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अशोक सजवाण, दुर्गेश कोठारी, बीएल शाह, जेएस भंडारी, राजेंद्र सजवाण, ज्योत्सना, पूजा सिंह, गोपाल चौहान, कैलाश नौटियाल, अमिता असवाल व्यायाम शिक्षकों के अलावा सुदेश सहगल, दीपक पाल, विनय कुमार रामबाबू आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।