किच्छा में फ्लोर मिल से छह लाख चोरी करने वाले गार्ड समेत चार गिरफ्तार
श्री खाटू श्याम फ्लोर मिल से हुई छह लाख की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया।
किच्छा, : श्री खाटू श्याम फ्लोर मिल से हुई छह लाख की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। मिल के गार्ड सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के 5.22 लाख की नकदी सहित चोरी के पैसों से खरीदी हीरो बाइक बरामद कर ली है।एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुलभट्टा थाने में घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया आठ जून की मध्य रात्रि श्री खाटू श्याम फ्लोर मिल पुलभट्टा के लॉकर में रखी छह लाख की नकदी चोरी हो गई थी। पुलिस ने मौका मुआयना कर जब घटना का जानकारी ली तो गार्ड कमल कुमार पुत्र लालता प्रसाद निवासी निवासी भरोनी थाना बहेड़ी जनपद बरेली शक के दायरे में आ गया।एसओ विद्यादत्त जोशी ने जब गार्ड से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया उसने अपने मामा सुरेश पुत्र बेचे लाल निवासी कुंवरपुर सिसैया थाना सितारगंज के साथ मिल कर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया।पुलिस ने दबिश देकर अर्जुन पुत्र सुखलाल निवासी कुंवरपुर सिसैया सितारगंज, आदेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी कुंवरपुर सिसैया सितारगंज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 5.22 लाख रुपये की नकदी बरामद कर ली।पकड़े गए आरोपित आदेश ने अपने हिस्से के पैसे से एक हीरो की बाइक बरामद कर ली। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली। पुलिस की उपलब्धि पर फ्लोर मिल स्वामी राजेन्द्र गोयल ने 21 हजार इनाम पुलिस टीम को देने की घोषणा की।एसपी सिटी कत्याल ने बताया पकडे़ गये आरोपित सुरेश का भाई पूर्व में जेल जा चुका है उस से 16 लाख रुपये की रिकबरी की गई थी। पकड़े गए आरोपितो का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।