चारधाम यात्रा-2025 के सुगम व बेहतर संचालन के लिए की गई चर्चा- परिचर्चा
पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझावों पर काम करने का आश्वासन के साथ सभी से परस्पर समन्वय एवं सहयोग

उत्तरकाशी। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा आज पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के पदाधिकारियों व होटल व्यवसायियों के साथ एक समन्वय गोष्ठी आहुत कर चारधाम यात्रा-2025 के सुगम व बेहतर संचालन पर चर्चा- परिचर्चा की गयी। मीटिंग में मुख्यतः धाम व मुख्य पडवों पर तीर्थयात्रियों की होल्डिंग कैपेसिटी, व्यवस्थित यातायात मैनेजमेन्ट, पार्किग सुविधाओं, पुलिस बैरियर्स, यात्री पंजीकरण केन्द्र आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चायें करते हुये यात्रा को सुरक्षित व सफल बनाने के लिए के लिए उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने सुझाव एवं विचार रखें गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुझावों पर काम करने का आश्वासन के साथ सभी से परस्पर समन्वय एवं सहयोग से कार्य करने तथा चारधाम यात्रा को सफल बनाने मे पुलिस- प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। गोष्टी में अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी श्री शैलेन्द्र मटूडा, सचिव श्री सुभाष सिंह कुमाईं, संरक्षक श्री अजय पुरी, पं. अशोक सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यवसायी मौजूद रहे।