राजधानी दून में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
श्री जगन्नाथ जी के स्नान ध्यान व पूजा अर्चना के साथ भव्य कार्यक्रम श्री राम मंदिर में संपन्न हुए।
देहरादून 14 जून। श्री श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा श्री गुंडिचा आयोजन समिति देहरादून ओड़िया समाज एवं श्री राम मंदिर समिति दीपलोक देहरादून द्वारा आज देव स्नान पूर्णिमा के पावन पर्व पर लगभग 108 सुशोभित महिलाओं की कलश यात्रा व भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी के स्नान ध्यान व पूजा अर्चना के साथ भव्य कार्यक्रम श्री राम मंदिर में संपन्न हुए। आज प्रातः कलश यात्रा से जुड़ी समस्त महिलाएं श्री राधे कृष्ण मंदिर किशन नगर चौक जो भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की मौसी का घर भी कहा जाता है में एकत्र हुई, वहां मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात समस्त महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जिसमें घंटनाद व हरि संकीर्तन करते हुए सभी श्रद्धालुओं भी चल रहे थे। कलश यात्रा कौलागढ़ होते हुए आनंद विहार, चकराता रोड, महिंदर विहार ,मित्रलोक कॉलोनी से होते हुए श्री राम मंदिर दीप लोक कॉलोनी में पहुंची। कलश यात्रा के मंदिर में पहुंचते ही 108 कलशो को मंदिर हाल में लगाया गया, इसके पश्चात उनमें कपूर, केसर चंदन, तुलसा दल, पुष्प आदि मिलाया गया। इसके पश्चात श्री श्री सुदर्शन जी को 18 कलशों से माता श्री श्री सुभद्रा जी को 22 कलशों से, श्री श्री बलभद्र जी को 33 कलशो के साथ ही श्री श्री जगन्नाथ प्रभु को 35 कलशों से पंडित सुभाष चंद्र शतपथी ने हरि नाम व सहरक्ष्य मंत्रों के वैदिक मंत्रोचार आदि द्वारा श्रद्धालुओं के साथ सामूहिक रूप से स्नान आदि करवाया। तत्पश्चात उनकी पूजा-अर्चना के पश्चात दशावतार महाआरती की गई और महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस वर्ष भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी की 25 वी रथ यात्रा 1 जुलाई 2022 को श्री राम मंदिर से प्रारंभ होगी, जिसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। कार्यक्रम मे पंडित शक्ति पुत्र सुभाष चंद्र शतपथी, अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, मंत्री अनिल बांगा, सूर्यकांत धस्माना, मंत्री उत्सव मंत्री जेएस चुग, डॉक्टर कृष्ण अवतार, डॉसीमा अवतार, सुनील कुमार अग्रवाल, बालेश कुमार गुप्ता, एलडी आहूजा, मदन लाल अरोड़ा, नारायण दास, आरके गुप्ता, एसके गांधी, एसके गुप्ता, श्रीमती बीना बिष्ट, संगीता मीनाक्षी गोदियाल, निवेदिता पांडा बेनी माधव त्रिपाठी, संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।