सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को जल्द मिल सकता है ईनाम
हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते है
चम्पावत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने वोल चम्पावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला हो जाएगा। सूत्रों की माने तो जल्द उन्हें हैवीवेट पोर्टफोलियाे मिल सकता है।विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा बने पुष्कर सिंह धामी भले ही खटीमा विधानसभा से अपना चुनाव हार गए हों। लेकिन हार कर जीतने वाले को ही बाजीगर कहते है। ऐसा ही हुआ, केंद्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी का साथ दिया और फिर से सत्ता की बागडोर उनके हाथों में सौंपी। बीते 24 मार्च को उन्होंने अपने 8 मंत्रियों के साथ सीएम पद की शपथ ली।अब उनके लिए अगले छह महीने में किसी विधानसभा से चुनाव लड़ना और जीतना था। बहुत से विधायक ने अपनी सीट छोड़ने को तैयार हुए। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने बहुत विचार विमर्श के बाद चम्पावत विधानसभा को सबसे मुफीद माना। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए खुशी-खुशी अपना त्यागपत्र भी दे दिया।मई के शुरुआती सप्ताह में आचार संहिता लग गई। चम्पावत विधानसभा में चुनाव की पूरी कमान विधायक कैलाश गहतोड़ी को सौंपी गई। मुख्यमंत्री की गैरहाजिरी में पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ही पूरा चुनाव का कैंपेन कर रहे थे। अब चुनाव संपन्न हो चुका है। जिस नतीजे की आशा की गई थी उसी के अनुरुप परिणाम आए है। अब जल्द ही पूर्व विधायक के भाग्य का भी फैसला हो सकता है। सीएम के लिए दी गई अपनी राजनीतिक कुर्बानी का फल जल्द उन्हें मिल सकता है।