शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट मे आकर महिला की मौत
डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा उक्त महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे डोईवाला चिकित्सालय भेजा गया
देहरादून, 04 जुलाई। शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली डोईवाला पुलिस ने मृतका के परिजनो को सूचित कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
आज कोतवाली डोईवाला पुलिस को रेलवे स्टेशन डोईवाला द्वारा सूचना दी गयी कि डोईवाला कांसरो के बीच गेट नं.-27 सी के पास एक अज्ञात महिला शताब्दी एक्सप्रेस के सामने आ गयी, जिससे एक्सीडेंट हो जाने के कारण उक्त महिला गम्भीर रुप से घायल हो गयी। उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से तत्काल पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा। डोईवाला पुलिस व जीआरपी डोईवाला द्वारा उक्त महिला को गम्भीर घायल अवस्था मे डोईवाला चिकित्सालय भेजा गया, जहां दौराने उपचार महिला की मृत्यु हो गयी। जानकारी करने पर मृतका की शिनाख्त श्रीमती पूजा नेगी पत्नी विरेन्द्र सिंह नेगी निवासी शिव विहार चांदमारी डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष के रुप में की गयी। मृतका के परिजनो को सूचित कर दिया गया है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।