मंत्री ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों को वितरित किए आवश्यक उपकरण
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने दिव्यांगजनों को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में स्वागत किया।
देहरादून, 23 सितम्बर। प्रदेश के कृषि,कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत देहरादून हाथीबड़कला स्थित सर्वे कम्युनिटी सेंटर में भाजपा द्वारा आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने दिव्यांगजनों को पुष्प गुच्छ देकर कार्यक्रम में स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सेवा पखवाड़ा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मानते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर, वैसाकी, चश्मे, कान की मशीन, ट्राई साइकिल, आदि उपकरण वितरित किए। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े के रूप में पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे राज्य के अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता, संगोष्ठियां, वृक्षारोपण सहित विभिन्न प्रकार के सेवा के अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंत्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज महिलाओं को सशक्त बनाने का काम अगर किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। मंत्री जोशी ने कहा कि पहले विकलांग कहा जाता था, दिव्यांग जैसा सम्मानित शब्द अगर किसी ने दिया है तो वह मोदी जी ने दिया है, जिसके लिए मंत्री जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। मंत्री जोशी ने अपने संबोधन कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और सेवा के कार्य लगातार करते रहना चाहिए। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। मंत्री जोशी ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश को हर क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है। इस संकल्प के साथ भाजपा सरकार पूरे सेवा भाव से विकास कार्यों में जुटी है। दिव्यांगजन सहायता शिविर में व्हीलचेयर 27 ट्राइसाइकिल 9, कानो की मशीन 57, वेकिंग स्टिक 46, बैसाखी 17, चश्मा 102 , क्लैपर्स 26 एनआईईपीवीडी देहरादून द्वारा भारत सरकार की एडीआईपी योजना के तहत वितरित किए गए। यहाँ जगदीश लखेड़ा सहित कई अन्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक सबिता कपूर, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष कमली भट्ट, रतन सिंह चौहान, अजीत चौधरी, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, संध्या थापा, मंजीत रावत, सुरेंद्र राणा, राकेश जोशी, अनुराग सिंह, अनुज रोहिला, सुंदर सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।