अलग-अलग जगह से छात्र-छात्रा लापता, मुकदमा दर्ज
पुलिस इनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
रुड़की: शहर में अलग-अलग जगहों से छात्र और छात्रा लापता हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर इनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस इनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी (20) शहर के ही एक कालेज में बीए फाइनल वर्ष की छात्रा है। तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी को नेहरू स्टेडियम के पास कालेज जाने के लिए छोड़ा था, लेकिन इसके बाद वो लापता हो गई। उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इसे लेकर पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर सोत मोहल्ला निवासी महिला ने बताया कि उसका बेटा (14) गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी में अपनी नानी के यहां गया था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं आया। काफी तलाश के बावजूद उसका पता नहीं चल पाया। पुलिस ने किशोर के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के राजपुताना मोहल्ला निवासी अरुण ने कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया है कि वह किराये के मकान मे कई साल से रह रहे हैं। दिनेश समेत कई व्यक्तियों ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया। यहीं नहीं उनके मकान से काफी सामान भी चोरी कर लिया। इसे लेकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दिनेश, सहदेव, अनीश निवासी रुड़की पर मुकदमा दर्ज किया है।