वार्षिक आम सभा में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय
आम सभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की दूसरी वार्षिक आम सभा बजट के इर्द-गिर्द रही। आम सभा में वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 की आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वहीं, एसोसिएशन का आर्थिक बोझ कम करने के लिए कारपोरेट फंड कमेटी का गठन किया गया है। इसके अलावा खिलाडिय़ों व कर्मचारियों के लिए नीतियां बनाने के लिए भी कमेटी बनाई गई। इस दौरान बीसीसीआइ की बैठक में शामिल होने के लिए सीएयू के सचिव महिम वर्मा के नाम पर सहमति बनी। राजपुर रोड स्थित एक होटल में सीएयू की दूसरी वार्षिक आम सभा आयोजित की गई, जिसमें सचिव व कोषाध्यक्ष की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया। साथ ही इस वर्ष के लिए आडिटर का चयन किया गया। आम सभा में झारखंड हाई कोर्ट के रिटायर्ड पूर्व चीफ जस्टिस विरेंद्र सिंह को सीएयू का ओमबुड्समैन और एथिक्स अफसर चुना गया। आम सभा में सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा, पीसी वर्मा, एएस मेंघवाल, हीरा सिंह बिष्ट, पृथ्वी सिंह नेगी समेत अन्य सदस्य व सभी जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।