उत्तराखंड समाचारक्राइम

विधायक के गनर का सिर फोड़ने पर टोल प्लाजा के छह कर्मचारी गिरफ्तार

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बहादराबाद: परिवार के साथ भतीजे की अस्थियां विसर्जन करने हरिद्वार जा रहे खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर और भीम आर्मी के कार्यकत्र्ताओं का बहादराबाद में टोल प्लाजा कर्मचारियों से विवाद हो गया। मारपीट के दौरान कर्मचारियों ने गनर का सिर फोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा के सुपरवाइजर समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शांतिभंग में उनका चालान कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, खानपुर विधायक उमेश कुमार के गनर नेतीराम अपने स्वजन हीरालाल, राहुल, प्रवीण, सुमित के साथ अपने भतीजे शिवम की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहे थे। उनके साथ भीम आर्मी से जुड़े परिवार के कुछ युवक भी मौजूद थे। बताया गया है कि टोल प्लाजा पर रोकने पर गनर नेतीराम ने अपना आइ कार्ड दिखाया, लेकिन कर्मचारी नहीं माने, उनका कहना था कि टोल टैक्स देना होगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा गया। लाठी डंडे चलने पर कर्मचारियों ने गनर सहित युवकों की पिटाई कर दी। जिससे गनर के सिर में चोट लग गई और वह लहुलुहान हो गया। सूचना पर एसओ बहादराबाद नितेश शर्मा मौके पर पहुंचे और विवाद शांत कराया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर टोल प्लाजा के कर्मचारी मारपीट करते नजर आए। बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि गनर उत्तराखंड पुलिस का सिपाही है और वर्तमान में उसकी पोस्टिग देहरादून में है। इस मामले में सिपाही पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं आने पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने आरोपित कर्मचारी अभिषेक सिंह निवासी परसपुर गोंडा उत्तर प्रदेश, अर्पण कुमार निवासी गोमतीनगर लखनऊ, तुषार निवासी धौलपुर राजस्थान, अभिषेक निवासी रुहाना अशोकनगर, रोहित निवासी औरंगाबाद बिहार, असलम खान निवासी नागौर राजस्थान हाल निवासी टोल प्लाजा बहादराबाद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल गुरमीत सिंह, हरजिन्दर सिंह, बारुदत्त जोशी और मुकेश नेगी शामिल रहे। बहादराबाद टोल प्लाजा पर हुए विवाद के बाद खानपुर विधायक उमेश कुमार ने एक वीडियो बयान जारी किया। जिसमें विधायक उमेश कुमार ने कहा कि बहादराबाद टोल प्लाजा पर न तो उनकी गाड़ियां गई और न ही उन्होंने टोल प्लाजा पार किया। इतना ही नहीं, उमेश कुमार ने कहा कि यदि में दोषी हूं तो मेरे खिलाफ भी पुलिस मुकदमा दर्ज करे। कहा कि इस विवाद से उनका कोई लेना देना नहीं है।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button