उत्तराखंड समाचार
किसान नेता राकेश टिकैत पर कर्नाटक में हुए हमले की धीरेंद्र प्रताप ने की निंदा
राकेश टिकैत की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा किअवैधानिक और अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने हेतु तत्काल कदम उठाएं।
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर कर्नाटका में कुछ लोगों द्वारा किए गए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब राज्य की भाजपा सरकार इशारे पर हुआ है। उन्होंने राकेश टिकैत की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि वह देश में विरोध की आवाज को दबाने के लिए राज्यों की सरकारों द्वारा किए जा रहे अवैधानिक और अनैतिक कार्यों पर रोक लगाने हेतु तत्काल कदम उठाएं। उन्होंने राकेश टिकैत को भारत के करोड़ों किसानों का लोकप्रिय नेता बताते हुए फोन पर किए गए हमले की कड़ी निंदा की है, और उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।