उत्तराखंड समाचार
तंजीम-ए-रहनुमाए मिल्लत का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा और विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई।
देहरादून। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा और विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई। तंजीम-ए-रहनुमाए मिल्लत की ओर से भेजा ज्ञापन में कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड, कुछ मदरसों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही किए जाने के विरोध और वक्फ संपत्तियों को खुद बुर्द करने पर कड़ी कार्रवाई मांग उठाई। इस दौरान अध्यक्ष लताफ़त हुसैन, वरिष्ठ अधिवक्ता राजिया बेग, पार्षद इतात ख़ान, मुस्लिम युवा संगठन के नवाज कुरैशी, समाजसेवी बिलाल अहमद, इफ्तेखार अहमद, यामीन अहमद आदि मौजूद रहे।