सोमवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे नर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोमवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे।
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सोमवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। शनिवार को दून अस्पताल में हुई आपात बैठक में ये निर्णय लिया गया। नर्सिंग अधिकारी संघ की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की अत्यधिक कमी हो गई है। जिसकी वजह से वहां के स्टाफ को काम में बहुत परेशानी हो रही है। लगभग डेढ़ महीने से वार्ता और पत्राचार के बावजूद भी स्टाफ की कमी दूर नहीं हुई है। इसी मांग को लेकर नर्सेज संघ की शाखा देहरादून के बैनर तले सोमवार को सभी स्थाई नर्सेज आकस्मिक अवकाश पर रहेंगी और यदि फिर भी नर्सिंग कर्मियों एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भर्तियां नहीं की जाती है तो संपूर्ण कार्य बहिष्कार भी किया जाएगा। वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष मीनाक्षी ज़खमोला,महामंत्री कांति राणा, कोषाध्यक्ष विद्या चौबे, जिला अध्यक्ष इंदु शर्मा,महामंत्री रेखा बिष्ट, संगीता, अंजलि, नैना पुष्पा और सुहासिनी सहित कई लोग मौजूद रहे।