ऊधमसिंह नगर में अज्ञात वाहन की टक्कर से लालकुआं के वृद्ध की मौत
। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रुद्रपुर: अज्ञात वाहन ने गोलगेट के पास लालकुआं निवासी वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लालकुआं, बिंदुखत्ता, शास्त्रीनगर, नंबर एक निवासी 80 वर्षीय शेर सिंह बुधवार सुबह किसी काम से पंतनगर क्षेत्र में आए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह वापस पैदल ही घर को जा रहे थे। इसी बीच गोलगेट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। किसी ने पुलिस के साथ ही मृतक के स्वजनों को सूचना दी।सूचना पर पंतनगर थाने से एसआइ अरविंद चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही आसपास के लोगों से वाहन के संबंध में जानकारी ली लेकिन कोई कुछ नहीं बता पाया। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआइ अरविंद चौधरी ने बताया कि वाहन का पता लगाया जा रहा है, इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।