रुद्रपुर में घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर बेरहमी से पीटा, मुकदमा दर्ज
शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित धमकी देकर फरार हो गया।
रुद्रपुर : रम्पुरा, रुद्रपुर निवासी व्यक्ति ने एक महिला के साथ घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। महिला ने उसका विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। शोर होने पर लोग एकत्र हुए तो आरोपित धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक शहर निवासी महिला ने बताया कि उसकी पति की मौत हो चुकी है। रम्पुरा, वार्ड नंबर 23 निवासी तेजपाल विवाहित है और उसके चार बच्चे हैं। जिसमें से एक पुत्री की भी वह शादी करवा चुका है। वह उस पर गंदी नजर रखता है। आए दिन वह उसे रास्ते में राेककर गंदी बात करता है।11 अप्रैल की शाम वह तेजपाल उसके घर के बाहर आकर गाली देने लगा। जब उसने दरवाजा खोला तो वह जबरन घर में घुस आया। इस दौरान उसने दरवाजा अंदर से बंद कर उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर पिटाई करते हुए उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर आसपास रहने वाले लोग एकत्र हुए तो आरोपित देख लेने की धमकी देकर फरार हो गया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित तेजपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है। बताया कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।