आढ़ती को दो लाख की चपत लगाने वाले दोनों भाई गिरफ्तार
हालांकि उनके कब्जे से नकदी नहीं मिल सकी है।
हरिद्वार: ज्वालापुर पुरानी अनाज मंडी के आढ़ती को दो लाख रुपये की चपत लगाकर फरार हुए बुलंदशहर के दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उनके कब्जे से नकदी नहीं मिल सकी है। अलबत्ता पता चला है कि बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के कारण संपत्ति कुर्क होने पर वह ज्वालापुर आकर आढ़ती के यहां नौकरी करने लगे थे। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज कुमार की आढ़त पर खुर्जा बुलंदशहर निवासी दो भाई मुनीमगिरी का काम करते थे। कुछ दिन पहले आढ़ती मनोज ने दो लाख रुपये बैंक में जमा कराने के लिए दिए थे, जिसे लेकर दोनों भाई फरार हो गए थे। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को दी गई थी। मुखबिर की मदद से जाल बिछाते हुए एक पुलिस टीम ने आरोपित राजेश कुमार उर्फ राहुल, सोनू उर्फ मोहन निवासीगण शेख सराय आलम खुर्जा बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को पुराना रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि खुर्जा बुलंदशहर में उनकी दुकान व मकान पर बैंकों से अत्यधिक लोन लेने के कारण सारी संपत्ति अलग-अलग बैंकों ने कुर्क कर ली थी। इसलिए दोनों भाई यहां आकर सुभाष नगर में रहने लगे और मनोज कुमार के यहां मुनीम गिरी का काम करने लगे थे। खर्चा अधिक होने के कारण वह आढ़ती के पैसों में हेरफेर करने लगे। हिसाब मांगे जाने पर गड़बड़ी पकड़ी गई तो किराये का मकान छोड़कर परिवार सहित भाग गए थे। पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक महिपाल सैनी और कांस्टेबल मुकेश जोशी शामिल रहे।