सड़क खोदकर भूला महकमा, गलीवासियों ने किया प्रदर्शन
रामनगर में एक गली की सड़क खोदकर विभाग भूल गया है,
रुड़की: रामनगर में एक गली की सड़क खोदकर विभाग भूल गया है, जिससे गलीवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन, सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। नाराज गालीवासियों ने बुधवार को विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
रामनगर गली नंबर-8 में एक माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए गली की सड़क को तोड़ा गया था। लेकिन, इसके बाद सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। सड़क खुदी होने से गली में पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बुधवार को विभाग की इस कार्यप्रणाली से नाराज गलीवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं होता है तो वह संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के घर के बाहर धरना देंगे। नगर निगम के पार्षद पंकज सतीजा ने बताया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही है। सड़क पहले सीसी बनी हुई थी। अब इसे टाइल्स से बनाया जा रहा है। एक माह पूर्व सड़क टाइल्स बिछाने के लिए तोड़ दी गई थी। तबसे यह सड़क ऐसे ही पड़ी है। लोग आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बच्चे गली में खेल नहीं पाए रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों को भी इस संबंध में कई बार कहा जा चुका है, लेकिन उनकी ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यदि सड़क जल्द ही नहीं बनती है तो वह आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में पार्षद पंकज सतीजा, अंशुल, पवन, राजपाल, राज गेरा, लोकेश बतरा, साहिल घई, रहतूलाल आदि मौजूद रहे।