उत्तराखंड समाचार
शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर
चिंतन शिविर में लिया संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाग
देहरादून। रायवाला स्थित औरोवेली आश्रम में आज से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का चिंतन शिविर शुरू हो गया हैं। चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत आज प्रातः रायवाला स्थित औरोवैली आश्रम पहुंचे। सुबह करीब सात बजे मसूरी एक्सप्रेस से रायवाला जंक्शन पहुंचे। वहां से उनका काफिला आश्रम के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडे और थानाध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी मय फोर्स मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की चिंतन बैठक 11 अपै्रल तक चलेगी। संघ की समूची अखिल भारतीय कार्यकारिणी ने चिंतन शिविर में भाग लिया हैं। चिंतन बैठक में संघ के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी।