देहरादून। पीएम श्री विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कालेज राजपुर रोड देहरादून की 350 छात्राओं तथा 12 शिक्षिकाओं द्वारा उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा अनुरक्षित18 दूषित जल उपचार संयंत्र का फील्ड विजिट किया गया। यहा 27 मिलियन लीटर पानी हर रोज साफ होता है। यह एसबीआर तकनीक पर आधारित है। यहां पर बडे-बडे टैंकों के अन्दर विभिन्न जगहों से एकत्रित किया गया सीवरों का गन्दा पानी था। द्वितीय वह अलग-अलग तरीके से टरबाइन तथा कैनालों से होकर गुजरता है। जहाँ पर उसमें क्लोराइड नामक कैमिकल को मिश्रित किया जाता है, जिससे उसमें गुलाबी रंग का झाग उत्पन्न होता है। उसके बाद वह तीन विभिन्न टैकों से गुजरकर विभिन्न शोधन प्रक्रियाओं में भाग लेता है। यह जल संयंत्र नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कार्य करता है, जिसका उद्देश्य गंगा के जल को सीवरों के अशुद्ध पानी से साफ और सुरक्षित रखना है। वहाँ उपस्थित कर्मचारियों ने छात्राओं को अनेक जानकारियाँ प्रदान की तथा छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। छात्राओं का कहना था की यह भ्रमण बहुत शिक्षाप्रद तथा ज्ञानवर्धक था। भ्रमण का अनुभव विद्यालय की सभी छात्राओं के साथ साझा किया जायेगा, जिससे कि वह जल प्रदूषण के दुष्परिणामों को भली भाँति समझ सके तथा इसे पाठ्यक्रम में भी समाहित किया जाएगा।