उत्तराखंड समाचार
रायवाला पुलिस ने फरार वारंटी को किया गिरफ्तार
आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
ऋषिकेश। रायवाला पुलिस ने एनआई एक्ट में वारंटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया वारंटी अब्दुल मजीद उर्फ मामा निवासी निकट पेट्रोल पंप, रायवाला बाजार, थाना रायवाला, जिला देहरादून के खिलाफ धारा 138 एनआई एक्ट के तहत न्यायालय में केस चल रहा था। आरोपी लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। न्यायालय के आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद पुलिस 16 मार्च से लगातार उसके घर पर दबिश दे रही थी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने वारंटी अब्दुल मजीद को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।