अंकिता भंडारी हत्याकांड में राज्य सरकार की भूमिका संदिग्ध

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भण्डारी को अब तक न्याय न मिलने और दोषियों को बचाने की सरकारी कोशिशों के विरोध में आज चैल्लूसैंण बाजार, द्वारीखाल में आम जनता व कांग्रेसजनों के साथ पदयात्रा निकालकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। अंकिता भंडारी हत्याकांड में राज्य सरकार की भूमिका संदिग्ध है। इतने वर्षों बाद भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलना इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार जानबूझकर दोषियों को बचा रही है।
आखिर सरकार सीबीआई जांच से क्यों डर रही है? भाजपा सरकार में महिलाओं का सम्मान केवल भाषणों तक सीमित है। जब तक बहन अंकिता भंडारी और उनके परिवार को पूर्ण न्याय नहीं मिलेगा, कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी। यह लड़ाई सड़क से लेकर न्याय के हर मंच तक लड़ी जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व कांग्रेस प्रदेश सचिव सुखदेव सिंह राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद डबराल, पूर्व प्रमुख रुचि कैंतुरा, पूर्व अध्यक्ष हुकुम उनियाल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत, विक्रांत खंतवाल, भारत सिंह, प्रमोद चौहान, अरविंद नेगी नई समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।




