उत्तराखंड समाचार
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की महन्त देवेन्द्र दास से मुलाकात
झण्डा मेला शांति पूर्वक सम्पन्न होने तथा नव संवत्सर की बधाई दी।
देहरादून। महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में गुरू रामराय दरवार साहिब पहुंचकर महन्त देवेन्द्र दास से मुलाकात कर उन्हें झण्डा मेले तथा नव संवतसर की शुभकामनाएं दी। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने महन्त देवेन्द्र दास से विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए उन्हें झण्डा मेला शांति पूर्वक सम्पन्न होने तथा नव संवत्सर की बधाई दी। मुलाकात करने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, सोमदेव शर्मा, अशोक कोहली, पुनीत कुमार आदि शामिल थे।