उत्तर प्रदेश समाचार

शिलापट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नामों हों अंकित : सीएम योगी

जनशिकायतों का गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत कराया जाए निस्तारण : सीएम

सहारनपुर, 04 अगस्त। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद भ्रमण के दौरान सर्किट हाउस सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में मण्डलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने माननीय मुख्यमंत्री जी का अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक में जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडे। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक से पूर्व सहारनपुर मण्डल के माननीय सांसद, माननीय विधायक एवं माननीय सदस्य विधान परिषद के साथ लोक निर्माण विभाग, पर्यटन एवं नगर विकास विभाग की बैठक की। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से विधानसभावार तीनों विभागों के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गयी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राथमिकता निर्धारित करते हुए कार्यों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करें। रोड़ कनेक्टिविटी के कार्यों पर लापरवाही न की जाए। शिलापट्टों पर जनप्रतिनिधियों के नामों को अंकित किया जाए तथा लोकार्पण एवं शिलान्यास के समय इनको आमंत्रित किया जाए। मण्डलायुक्त अटल कुमार राय ने एलईडी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य, ऊर्जा, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, नगर विकास, पंचायत राज, बेसिक शिक्षा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, पशुपालन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, वन, सिंचाई एवं जल संसाधन, कृषि, राजस्व एवं नियोजन सहित जनपदों में किए जा रहे नवाचार के संबंध में बताया। मुख्यमंत्री द्वारा शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रपत्रवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि मनरेगा के अन्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को श्रमांश का भुगतान समय से किया जाए। सामुदायिक शौचालयों पर लगी महिला केयरटेकरों को प्रत्येक माह भुगतान किया जाए और समय-समय पर इसका सत्यापन भी किया जाए। जर्जर हो चुके विद्यालयों के बच्चों को दूसरे विद्यालयों में शिफ्ट कराया जाए और विद्यालयों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराये। शिक्षकों की विद्यालयों में समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराये तथा उपस्थिति का रेण्डमली सत्यापन भी किया जाए। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत पाईपलाईन डालने हेतु काटी गयी सड़कों के रिस्टोरेशन न होने की शिकायते काफी मिल रही है। काटी गयी सड़कों को कार्य उपरांत मोटरेबल स्थिति में किया जाए और वाटर सप्लाई टेस्टिंग के उपरांत काटी गयी सड़क को पूर्णतः पहले की स्थिति में लाया जाए। जिलाधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण करने के लिए कहा। आवश्यक कार्यों के लिए धनराशि का डिमाण्ड पत्र भेजा जाए। गौशालाओं पर निराश्रित गोवंश हेतु हरा चारा की उपलब्धता रखी जाए। लम्पी बीमारी होने से पूर्व ही अलर्ट रहने के निर्देश दिए जिससे कोई भी पशुहानि न हो पाए। मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत मण्डल की प्रगति बढाई जाए। उर्वरकों की ब्लैक मार्केटिंग न होने दी जाए तथा रकबे के हिसाब से सभी को उर्वरक उपलब्ध हो इस बात का ध्यान रखा जाए।आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन व जनसुनवाई में मण्डल की प्रगति पर समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि समस्त प्रकार के संदर्भों का गुणवत्ता के साथ समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाए। आवेदनकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर निस्तारण की गुणवत्ता का सत्यापन भी किया जाए। जब तक शिकायतकर्ता संतुष्ट नही होता है तब तक निस्तारण अच्छा नहीं माना जाता है। प्रत्येक अधिकारी जन सुनवाई हेतु समय निर्धारित कर कार्यालय में उपस्थित रहे और आमजनता की सुनवाई कर समस्या का समाधान कराये। गरीब जनता को छोटी-छोटी समस्याएं लेकर प्रदेश मुख्यालय आने को विवश न होना पड़े। राजस्व विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा कर निर्देश दिये गये कि धारा-23, 34, 80 आदि के अन्तर्गत लम्बित वादों का मेरिट आधार पर तत्काल निस्तारण कराया जाए। पैमाईश संबंधी कार्यों को भी प्राथमिकता से करें ताकि विवाद की स्थिति न पैदा हो। उन्होने माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की हैण्डओवर प्रक्रिया को यथाशीघ्र करवाने के निर्देश दिए। सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य समय से पूर्ण किये जाए। इस हेतु नेाडल अधिकारियों को नामित किया जाए। कार्यों की साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक रूप में समीक्षा की जाए। शासकीय सुविधाओं को बेहतर किया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की समीक्षा करते हुए प्रधानाचार्य को निर्देश दिये गये कि 10 डायलसिस मशीनों का मांगपत्र शीघ्र प्रमुख सचिव, चिकित्सा को प्रेषित किया जाए। मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई व दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। समस्त प्रकार की जनसुविधाएॅ पूर्ण रखी जाए। प्रतिदिन ओ.पी.डी का संचालन हो और प्रधानाचार्य स्वयं भी ओ0पी0डी0 व वार्डों का राउण्ड लेकर व्यवस्थाओं की स्थिति ज्ञात करते रहे। शीघ्र ही मेरे द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया जायेगा। स्वास्थ्य जाचों में सरकार द्वारा निर्धारित दर वसूल की जाए। वर्षा के समय एन्टीवेनम वैक्सीन प्रत्येक जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर उपलब्ध रहे। इमरजेंसी सुविधाएॅ अच्छी स्थिति में रहें। शिक्षा विभाग में हुए अच्छे कार्यों को भी बताया जाए। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत कार्यों को समय से पूर्ण किया जाए। विद्युत विभाग की ओवर बीलिंग की काफी शिकायते मिलती है इसमें सुधार करें तथा निर्धारित घण्टों के अनुसार विद्युत आपूर्ति दी जाए। मुख्यमंत्री द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेेरित किया गया ताकि प्रदेश को पूर्णतया टीबी मुक्त किया जा सकें। निक्षय मित्र टीबी से पीडित रोगी से 15 दिन में अवश्य मिले और पोषण पोटली का वितरण भी करें। मुख्यमंत्री जी द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जनपद में कृषि, सामाजिक सेवा, शिक्षा, कला, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अच्छा व प्रेरणादायक कार्य करने वाले व्यक्तियों के नाम पद्मश्री पुरूस्कार हेतु संस्तुत कर शासन को प्रेषित किये जाए। समस्त अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करें और जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने पीपीटी के माध्यम से मण्डल की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के अन्तर्गत उन्होने नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस संबंध में नशामुक्ति के लिए मेडिकल स्टोर में दी जा रही दवाओं पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। एनडीपीएस के अन्तर्गत प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा। ड्रोन के मामलों में भय एवं दहशत फैलाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 112 की पैट्रोलिंग, महिला सुरक्षा को बढाए जाने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर निरंतर मॉनीटरिंग कर भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा। साईबर फ्रॉड फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई तथा आमजनों को इससे जागरूक करने के निर्देश दिए। बाईक एवं कार से स्टंट करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। मण्डलायुक्त श्री अटल कुमार राय ने माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशों को अक्षरशः पालन के लिए आश्वस्त किया। बैठक में मंत्री विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी उत्तर प्रदेश श्री अनिल कुमार, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यवसायिक शिक्षा, कौशल शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री कपिल देव अग्रवाल, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग श्री ब्रजेश सिंह, राज्यमंत्री संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, बिजनौर सांसद श्री चंदन चौहान, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक खतौली श्री मदन भैया, विधायक बुढाना श्री राजपाल बालियान, जानसठ विधायक मिथिलेश पाल, विधायक शामली श्री प्रसन चौधरी, सदस्य विधान परिषद श्री मोहित बेनीवाल, सदस्य विधान परिषद श्रीमती वंदना वर्मा, सदस्य विधान परिषद श्री वीरेन्द्र सिंह, मंडलायुक्त श्री अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अभिषेक सिंह, कुलपति माँ शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय प्रो0 वाई0 विमला, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सलिल कुमार पटेल सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464