उत्तर प्रदेश समाचार

राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिये प्रचार वाहन रवाना

। श्रीमती बबीता रानी ने सभी विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं सभी हितधारकों से अपील की कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनें

सहारनपुर, 06 फरवरी। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सहारनपुर एवं जनपद की समस्त तहसीलों में रखा गया है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए सिविल कोर्ट परिसर से माननीय जिला जज श्रीमती बबीता रानी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री नरेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण श्री संजय कुमार ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय लोक अदालत की प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन पूर्ण जनपद में 06 एवं 07 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करेगी और जनपद के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करेगी। इस अवसर पर माननीय जिला जज ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम के वाद, तलाक के प्रकरण को छोडकर वैवाहिक वाद, लघु शमनीय वाद, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम के वाद, एन0आई0एक्ट की धारा 138 के वाद, दीवानी वाद, विद्युत अधिनियम के वाद, एम0वी0एक्ट व ई-चालान के वाद, केवल माननीय उच्च न्यायालय एवं जनपद न्यायालय में लम्बित भूराजस्व के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जायेंगे। उक्त वादों से संबंधित वादकारी संबंधित न्यायालय में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से सम्पर्क कर अपने वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित करा सकते है। राष्ट्रीय लोक अदालत विवादों के सरल एवं सौहार्दपूर्ण निपटारे का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। आपसी समझौते से वादों के निस्तारण में सामाजिक सौहार्द कायम रहता है। जो वाद राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित होते है उसमें दोनों पक्षों की जीत होती है। निस्तारित वाद की कोई अपील नहीं होती तथा अदा की गयी कोर्ट फीस वापिस हो जाती है। श्रीमती बबीता रानी ने सभी विद्वान अधिवक्तागण, वादकारीगण एवं सभी हितधारकों से अपील की कि इस महत्वपूर्ण कार्य में सहभागी बनें और अधिक से अधिक वाद निस्तारित कराएं ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाया जा सकें। राष्ट्रीय लोक अदालत में अब तक जजशिप के विभिन्न न्यायालयों में 35 हजार से अधिक वाद तथा 222 वैवाहिक वाद व 40 मोटर दुर्घटना प्रतिकर अधिनियम वाद नियत किये जा चुके है। बैंक लोक संबंधी प्रिलिटिगेशन वाद एवं अन्य राजस्व न्यायालयों में कुल 70 हजार से अधिक वाद भी नियत किये जा चुके है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अरविन्द शर्मा, सचिव श्री मनव्वर आफताब सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button