कूड़े उठाने वाली कंपनियों पर 1,61,400 रुपये जुर्माना
होली के दौरान 18 से 20 मार्च तक कूड़ा उठान का कार्य नियत समय पर नहीं किया गया।
हरिद्वार : नगर क्षेत्र से कूड़ा उठान और निस्तारण को अनुबंधित कासा ग्रीन और केएल मदान कंपनी की ओर से कार्य में हीलाहवाली को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने दोनों कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए 1,61,400 रुपये (प्रत्येक पर 80,700 रुपये) जुर्माना लगाया है। जल्द व्यवस्था में सुधार न लाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को अपर जोन और लोअर जोन में बांटकर कूड़े का उठान और निस्तारण कराया जा रहा है। अपर जोन के वार्डों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कासा ग्रीन, जबकि लोअर जोन के वार्डों से केएल मदान कंपनी को अनुबंधित किया गया है। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी दोनों कंपनियों की ओर से मानकों के अनुरूप सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों के अलावा सफाई निरीक्षकों और पार्षदों की ओर से लगातार मिल रही शिकायतों को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान भी वार्डों में काफी गंदगी पायी गयी है। यहां तक कि होली के दौरान 18 से 20 मार्च तक कूड़ा उठान का कार्य नियत समय पर नहीं किया गया। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि 14 मार्च को कासा ग्रीन कंपनी को तीन, जबकि केएल मदान को एक अस्थायी ट्रांसफर स्टेशन (कूड़ा एकत्र करने का स्थान) भी स्थानांतरित किया जा चुका है। बताया कि सफाई कार्यों में हीलाहवाली पर दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है। भविष्य में निरीक्षण के दौरान वार्डों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा सफाई कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।