उत्तराखंड समाचार
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कर्मी ने लौटाया खोया हुआ पर्स
एक पर्स व जरूरी सामान सहित थैला कहीं पर पड़ा हुआ मिला।
रुद्रप्रयाग। कोतवाली रुद्रप्रयाग में नियुक्त आरक्षी धर्मवीर सिंह जो कि, अपने कर्तव्य निर्वहन हेतु कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त थे, उनको एक पर्स व जरूरी सामान सहित थैला कहीं पर पड़ा हुआ मिला। इस सामग्री को अपने पास लेकर कोतवाली कार्यालय में सुरक्षित रखा गया। पर्स में रखे कागजात के आधार पर पर्स धारक से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें कोतवाली बुलाया गया। इस पर्स में पर्स धारक के जरूरी कागजात, एटीएम, आधार कार्ड व कुछ नगद धनराशि थी। पर्स धारक पुष्कर सिंह निवासी मरगांव, रुद्रप्रयाग के कोतवाली रुद्रप्रयाग पहुंचने पर उक्त पर्स व अन्य सामान उनके सुपुर्द कर दिया गया है। अपना पर्स व जरूरी सामग्री को सकुशल पाकर इनके द्वारा आरक्षी धर्मवीर सिंह एवं जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।