शादी से किया इनकार तो प्रेमी के सामने डैम में कूद गई
नानकसागर डैम में डूबी युवती का पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
नानकमत्ता : नानकसागर डैम में डूबी युवती का पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने के बाद 17 मार्च को नानकसागर डैम में कूद गई थी। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।17 मार्च को नानकसागर डैम के कुछ ही दूरी पर प्रतापपुर पुलिस चौकी के नजदीक मच्छी झाले के आसपास एक युवती ने नानकसागर डैम में डूबकर आत्महत्या कर ली थी। युवती को नानकसागर डैम में कूदते हुए उसके प्रेमी ने देख लिया था।प्रेमी ने ही पुलिस को युवती के डैम में कूदने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवती का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। 18 मार्च को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवती का शव नानक सागर डैम से बरामद कर लिया।थानाध्यक्ष केसी आर्या ने बताया कि युवती अपने प्रेमी से नाराज होकर खटीमा से नानकसागर पहुंची थी। युवती का उसके प्रेमी पवन कन्याल पुत्र सोबन कन्याल निवासी कुआं खेड़ा खटीमा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक ने युवती से शादी करने से इन्कार कर दिया था।इससे खफा युवती ने युवक को नानकसागर डैम में कूदने की बात बोल कर अपनी स्कूटी यूके 06 ए सी 5220 से नानकसागर डैम पहुंच गई। युवती के प्रेमी ने युवती की सहेली को फोन कर उसके आत्महत्या करने की धमकी से अवगत कराते हुए उसे रोकने का प्रयास किया था। खुउ भी पीछा करते हुए नानकसागर डैम पहुंच गया था।युवती ने अपने प्रेमी के सामने ही डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी पवन ने ही पुलिस को दी, आत्महत्या करने वाली युवती जिसका नाम मेघा ओली पुत्री रमेश चंद्र ओली निवासी कंजाबाग खटीमा है। शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने मृतक युवती के पिता की तहरीर पर युवक के खिलाफ 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता ने बताया कि मेरी पुत्री खटीमा में कोचिंग सेंटर में पढ़ाती थी। खटीमा के ही पवन कन्याल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 17 मार्च को एक रेस्टोरेंट में बुलाकर दोनों में बातचीत हुई। पवन ने शादी करने से इन्कार कर दिया था।