उत्तर प्रदेश समाचारदेश
प्रधानमंत्री ने संवत्सरी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
आइए हम अपने मतभेदों को दूर करें और करुणा तथा एकजुटता का प्रकाश सदा हमारा मार्गदर्शन करें। मिच्छामी दुक्कड़म!”
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवत्सरी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा: “संवत्सरी क्षमा और एकता की शक्ति को रेखांकित करता है। आइए हम अपने मतभेदों को दूर करें और करुणा तथा एकजुटता का प्रकाश सदा हमारा मार्गदर्शन करें। मिच्छामी दुक्कड़म!”